Sahitya sagar ( poem - sur ke pad by surdas)

उत्तर- सूरदास ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन इसीलिए किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि कृष्ण बचपन से ही मनमोही रहे हैं और उनकी लीलाएं जगत को खुश करने वाली तथा अपनी छोटी-छोटी लीलाओं से लोगों को अलग संदेश पहुंचाती हैं। इसीलिए वह चाहते हैं कि जग को भी श्री कृष्ण और उनकी लीलाओं का पता चले ताकि सारा जग श्री कृष्ण को समझ सके तथा अपने जीवन में अच्छी बातों का प्रवेश कर सके।

  • 0
What are you looking for?