samas kitne prakar ke hote hai????xplain wid exemples...plzzzz...2morow is my xam...

नमस्कार मित्र!
समास चार प्रकार के होते हैं-अव्ययीभाव समास, तत्पुरुष समास, द्वंद्व समास और बहुव्रीहि समास
1. अव्ययीभाव समास-जिस शब्द में आवृत्ति के कारण समस्तपद ही अव्यय बन जाए वह अव्ययीभाव समास कहा जाता है। जैसे- भरपेट =पेट भरकर
2.  तत्पुरुष समास- जिस शब्द का पूर्वपद गौण होता है और उत्तरपद प्रधान होता है वह तत्पुरुष समास कहलाता है। इसके भी दो भेद होते हैं- कर्मधारय और द्विगु समास।
3. द्वंद्व समास- इस समास में समस्तपद में दोनों पद प्रधान होते और जब इसके विग्रह किया जाता है तो 'या और' शब्द आते हैं वह द्वंद्व समास कहलाते हैं।
4. बहुव्रीहि समास- इस शब्द के समस्तपद में आए दोनो पद गौण होते हैं परन्तु इन दोनों को मिलाकर तीसरे प्रधानपद की रचना होती है, उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं।
 
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 7

http://www.hindikunj.com/2009/07/blog-post_30.html.....yaar i m srry to paste that...i m unable to paste it that's y i hv send u that site name...u go here.u will find solution.

  • 0
  • 1

there are 6 types of samas

  • 2

 THANKU VERY MUCH MAM..

  • 0
What are you looking for?