san 1857 ke andolan me bhag lenewale kinhi char senaniyo par do do vakya likhia

मंगल पांडेय= मंगल पांडेय अंग्रेजो की सेना मे एक सिपाही थे।उन्के अन्दर अंग्रेजो के प्रति गुस्सा कुट-कुट के भरा था । उस समय कारतूस मे गाय की चर्बी का प्रयोग किया जाता था। इन्होने उसका विरोध किया था। रानी लक्ष्मीबाई= अन्ग्रेज झांसी को अपने आधीन करना चाहते थे। लेकिन रानी लक्ष्मीबाई ने झांसी से इन्कार लार दिया और अंग्रेजो के साथ युध करने का स्वीकार किया। तात्या टोपे= तात्या टोपे का मूल नाम रामचंद्र पांडुरंग था। ये झांसी की रानी के सेनापति थे। इन्हे 18 अप्रैल 1859 को फाँसी पर लटका दिया गया था । बहादुर शाह जफर = मई 1857 मे विद्रोहियों ने दिल्ली पर कब्जा करके बहादुर शाह जफर को दुवितीय को पुनः घोषित कर दिया। 82 वर्षीय बाहुदर शाह ने बख्त खा के सहयोग से विद्रोह का नेतृत्व कियाथा। उन्हे आप्न सशेष जीवन रंगून के जेल मे बिताना पड़ा ।
  • 0
What?
  • 1
wklrh
  • 1
What are you looking for?