Sanvad between urmila and lakshman

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
उर्मिला- आप यह उचित नहीं कर रहे हैं। स्वयं वनवास जा रहे हैं और मुझे यहाँ छोड़ रहे हैं। यह तो मेरे साथ अन्याय है।
लक्ष्मण - प्रिय! मैं वहाँ भाई-भाभी की सेवा करने जा रहा हूँ। तुम यदि मेरे साथ चलोगी, तो मैं अपना कर्तव्य निभा नहीं पाऊँगा। इसके अतिरिक्त माता-पिता को तुम्हारी ज़रूरत है। उनका यहाँ कौन ध्यान रखेगा?
उर्मिला - मैं आपके  बिना जीवित कैसे रहूँगी। मैं यह नहीं चाहती कि लोग कहें मैं आपके कर्तव्य मार्ग में बाधा बनी। अतः आप जाएँ और अपने कर्तव्य का पालन करें।

  • 1
Pls type the complete question....
  • 0
What are you looking for?