SARVANAM KE BHAD CHITE MEIN BATAI

   सर्वनाम के भेद
1.पुरूषवाचक सर्वनाम-
 किसी व्यक्ति का बोध कराने वाले सर्वनाम को पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे  मैं आप तुम।

2. सम्बंधवाचक सर्वनाम​- दो कथनों में सम्बंध स्थापित कराने वाले सर्वनाम को सम्बंधवाचक सर्वनाम कहते हैंजैसे जोजिसने,जिन्होंने आदि।

​3. निश्चयवाचक सर्वनाम-  वे सर्वनाम शब्द जो दूर या पास की वस्तुओं या व्यक्तियों का बोध कराते हैंइन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैंइन्हें संकेतवाचक सर्वनाम भी कहा जता हैजैसे वहवेउसेउन्हेंउसकाउनका आदि।

4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम- जिन सर्वनामों से किसी निश्चित विशेष व्यक्ति स्थान अथवा वस्तु का पता नहीं चलता है उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे  कोई कहीं कुछ किसी आदि।

​5. 
प्रश्नवाचक सर्वनाम​- जिन सर्वनामों का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे  कौन , किसे कहाँ क्या कैसे आदि प्रश्नावाचक सर्वनाम हैं।

6.
निजवाचक सर्वनाम​-  जिन सर्वनामों का प्रयोग स्वंय की क्रिया को दर्शाने के लिए किया जाता हैउसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।

  • 2
What are you looking for?