Savitri maam,please answer one question of hindi.Please give an example of 'sarvanam vachak' in 'visheshan'

मित्र सार्वनामिक विशेषण होता है। सर्वनामवाचक जैसा विशेषण में कुछ नहीं होता है।
सार्वनामिक विशेषण- सर्वनाम शब्द संज्ञा के साथ लगकर उसकी विशेषता को बताते हैं; जैसे- यह पुस्तक मेरी है।
इस वाक्य में यह सार्वनामिक विशेषण शब्द है।

  • -2
What are you looking for?