Senani na hote hue bhi chasmewale ko log captain kyun kehte the?

हमारे मित्र ने बिलकुल सही उत्तर दिया है। चश्मेवाला देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह बहुत ईमानदारी से करता था। ऐसा नहीं है कि लोगों में देशभक्ति की भावना विद्यमान नहीं होती। परन्तु वे देश के प्रति अपने कर्तव्यों को भूला देते हैं। कैप्टन से ऐसा नहीं किया जाता था। वह पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य निभाता था। यही कारण था कि लोगों ने उसका नाम कैप्टन रख छोड़ा था।

  • 10

senani na hote hue bhi chashmewale ko log captain kahte the. iske nimnlikhit karan the-

(1)wo ek sachcha deshbhakt tha.

(2)uske man mein swatantrata senaniyo k prati samman ki bhawna thi.

(3)wo apne kartvyon ko poori imandari se nibhata tha.

  • 8
What are you looking for?