shakuntala dwara dushyant ko kahe gye katu vakya ko dwivedi ji swabhavik kyu maante hai??

मित्र अपने पति द्वारा उसे पहचाने से इंकार करना पर एक स्त्री ऐसे ही कटु  वचनों का प्रयोग करेगी। दुष्यंत ने उससे गंधर्व विवाह किया था। साथ ही वह उसके पुत्र की माता थी। ऐसे में उसका यह कह देना कि वह शकुंतला को जानता नहीं अपमानजनक बात थी। भरी सभा में उसे पहचानने से इंकार करना एक स्त्री के सम्मान पर कलंक था। अतः दुष्यंत के इंकार को धोखा मानकर शकुंतला उसे कठोर वचन कहती है। अतः उसका ऐसा कहना स्वाभाविक बात थी।  

  • 2
What are you looking for?