Sir/mam kindly tell me TV par dikhaye Jane Vale vigyapan ka bhacho par bhadta prabhav ke upar teacher and student ke bhich huye vartalab ko smvad seli me likhiye

प्रिय मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

छात्र – मास्टर जी! विज्ञापन क्यों दिखाया जाता है?
मास्टर जी – बेटा! किसी चीज़ का प्रचार करना विज्ञापन कहलाता है। विज्ञापन दिखाने का उद्देश्य होता है कि विज्ञापन देखने वाला उस उत्पाद का प्रयोग करे।  
छात्र – मास्टर जी! आज टीवी में विभिन्न प्रकार के विज्ञापन दिखाए जाते हैं। मुझे तो विज्ञापन देखना बहुत अच्छा लगता है।
मास्टर जी – बेटा! इनमें से कुछ प्रभावी तथा कुछ भ्रामक होते हैं। सबसे बड़ा खतरा भ्रामक विज्ञापनों से होता है, जिनका दुष्प्रभाव होता है। कई विज्ञापन तो ऐसे होते हैं, जो परिवार में देखने लायक नहीं होते। अपनी कंपनी का उत्पाद बेचने के लिए किसी भी तरह के हथकण्डे अपना सकते हैं। इनके भ्रम जाल में फंसकर युवावर्ग पर हानिकारक प्रभाव हो रहा है। बच्चों पर भी इनका प्रभाव देखने को मिलता है। तुम भी तो केवल चोको मोको टॉफी ही खाते हो। तुम भी तो विज्ञापन देखने के बाद ही यह टॉफी पसंद करते हो।
छात्र – आप सही कहते हैं मास्टर जी। 

  • 0
What are you looking for?