Sir or Ma'am plz give the ans of Hindi and of grammar anujhadh plz give fast it's my ws sheet ans

प्रिय विद्यार्थी , 

यह प्रश्न आपकी रचनात्मकता और लेखन कौशल को परखने के लिए है । इस प्रश्न का उत्तर आप स्वयं लिखने का प्रयास करें । 
यह अनुच्छेद लेखन आप प्रश्न में दिए गए बिंदुओं की सहायता से लिख सकते हैं । आपकी सहायता के लिए मैं एक अनुच्छेद नीचे लिख रहा हूँ ।  
ट्रैफिक जाम की समस्या 
आज के इस बढ़ते हुए दौर में सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या एक सामान्य सी बात है । गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है , लेकिन सड़कें सीमित ही हैं । ऐसे ही कारणों से ट्रैफिक जाम की समस्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है । 
ट्रैफिक जामों से निपटने के लिए हमें कुछ उपाय करने होंगे । जैसे कि निजी गाड़ियों की जगह बस और टैक्सी में सफर करना , एक घर में एक ही गाड़ी रखना आदि कुछह ऐसे उपाय जिनसे हम ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पा सकते हैं । 
अभी हाल ही में दिल्ली में ट्राफिक की समस्या को देखते हुए सरकार ने 'ऑड-इवन' योजना की शुरुआत की थी , लेकिन वह भी कुछ समय के लिए ही सफल हो पाया ।  
 
आभार । 

  • -1
What are you looking for?