Solve last 2 questions of section d both are of 5 marks plz write according to marks no 6 and 7

प्रिय छात्र

छात्रावास,
क.ख.ग. नगर,
मुरादनगर।
दिनांक ............
 
प्रिय रमेश
बहुत प्यार! 
 
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ। आशा है वहाँ भी सब लोग कुशलपूर्वक होंगे। आज मेरे विद्यालय का प्रथम दिन था।  प्रथम दिन हमेशा यादगार होता है। कुछ नए मित्र बनते हैं। नई पढ़ाई और नई गतिविधि से हम वाकिफ होते हैं। इस पहले दिन के आने से पूर्व ही हम बहुत सी कल्पना कर लेते हैं। नए शिक्षक और नए मित्रों से परिचय होता है। मन में एक उत्साह का संचार होता रहता है कि अब मैं नई कक्षा में आ गया हूँ। आज मेरे विद्यालय का पहला दिन है । मेरे भी कुछ नए मित्र बने हैं। मेरे नए मित्र बहुत अच्छे हैं। सभी पढ़ने में बहुत होशियार हैं। उनमें से एक तो खेल प्रतियोगिता में हमेशा इनाम जीतता है। एक मित्र तो बहुत अच्छा वक्ता भी है। वाद-विवाद में हमेशा प्रथम आता है। मेरी कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षक भी बहुत अच्छे हैं। मेरा मित्र भी मेरे साथ ही बैठता है। विद्यालय के प्रथम तल पर हमारी कक्षा है। मुझे रोज सीढ़ियाँ चढ़ कर जाना पड़ता है। हमारी कक्षा में बीस बच्चे हैं। हमारी कक्षा की दीवारों में महापुरुषों की तस्वीरें लगीं हैं। मेरे विद्यालय में इस वर्ष से डिजिटल तरीके से पढ़ाई आरम्भ होगी। पहले दिन मन में एक हिचक भी होती है। नया माहौल, नए लोग, नई पढ़ाई और नए प्रकार से विद्यालय के साथ सामंजस्य बैठाना पड़ेगा। 
 
अब पत्र समाप्त करता हूं। घर में बड़ों को मेरा प्रणाम कहना और छोटों को मेरा स्नेह देना। 

तुम्हारा मित्र
सुरेश  

  • 0
What are you looking for?