Solve question no 24


 

प्रिय मित्र
आपने अधूरा प्रश्न पूछा है।कृप्या प्रस्तुत प्रश्न के साथ पाठ व किताब का नाम भी बताएं,जिस से मुझे ज्ञात हो सके कि ये प्रश्न किस संदर्भ में है।वैसे मै एक छोटा सा विवरण दे देता हूं जिस से आपको सहायता मिल सके। आज हम देख रहे है कि चारो तरफ दुश्मनी का माहौल है। हर कोई अपने स्वार्थ में लगा है,कोई किसी का सगा नहीं है। हर जगह पैसे और जमीन को लेकर दुश्मनी पनप रही है।धर्म और जाति को लेकर भी झगड़ा और दुश्मनी का माहौल है। अगर हर इंसान इस द्वेष भावना को अपने मन से निकाल पाता है तो निश्चित ही हम एक नए भविष्य के तरफ अग्रसर होंगे।एक नए विचार का निर्माण होगा।लोगो में भाईचारा बढ़ेगा,आपसी प्रेम बढ़ेगा आदि।इस भावना से एक नए युग का निर्माण होगा।दुश्मनी से केवल संबंध खराब होते है वहीं दोस्ती से प्रेम और भाईचारे की भावना उत्पन्न होती है।

  • 0
What are you looking for?