Solve this:
प्रश्न 7. निम्नलिखित रेखांकित पदों का पद-परिचय दीजिएः
मनुष्य  केवल भोजन करने के लिए जीवित नहीं रहता है, बल्कि  वह  अपने भीतर की  सूक्ष्म  इच्छाओं की तृप्ति भी  चाहता  है

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

मनुष्य- जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अन्य पुरुष
वह- पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, `चाहता है` क्रिया का कर्ता 
सूक्ष्म- गुणवाचक विशेषण
चाहता है-  सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, मूल धातु `चाह`

  • 0
Manushya-noun, common noun, karta kark , ekvachan pulling
vah- sarvnaam, purushvachak sarvnaam, anay purush, ekvachan
​suksham-visheshan, gunvachak visheshan, 
chahta hai- kriya, sanyukt kriya

 
  • 0
What are you looking for?