Solve this:

 मित्र! 

आपका उत्तर इस प्रकार है-

नोट बंदी करके सरकार ने एक पहल की है। इससे कुछ फायदा तो है मगर सरकार इस फैसले को अमल में लाने के साथ-साथ कुछ अन्य बंदोबस्त भी करती तो अच्छा होता। एटीएम में पैसा नहीं हैं। लोगों की बड़ी-बड़ी लाइन लगी हुई है। पैसे निकालने की भी एक सीमा है, अधिक पैसे नहीं निकाल सकते। सामान खरीदने के लिए खुल्ले पैसे नहीं मिल रहे।नोट बंदी से व्यापार का धंधा बहुत मंदा हो जाता है।  व्यापार का सारा कारोबार नकद रुपयों से चलता है। बड़े रूपये बंद हो जाने पर, सामान खरीदना मुश्किल हो जाता है । सभी लोग ऑनलाइन लेन-देन नहीं कर सकते। इससे उनको बड़ी परेशानी हुई। सरकार को इस सब बातों को ध्यान में रखते  हुए नोट बंदी करनी चाहिए थी।
 ​

  • 0
What are you looking for?