Solve this:

संवाद लेखन 

मोबाइल फोन से होने वाली लाभ-हानि के सम्बन्ध में दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए।

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
मोहन- भाई क्यों परेशान लग रहे हो? क्या बात है​?

समीर- भाई! मेरा मोबाइल चोरी हो गया है। उसमें जितने भी नंबर थे, चले गए। बड़ी परेशानी हो रही है। यह मोबाइल जहाँ सुविधा है, वहीं मुसीबत भी बन जाता था। मैंने नंबर सहेजकर नहीं रखे, आज उसके चोरी हो जाने पर परेशान हो रहा हूँ।

मोहन- भाई यह तो तुमने सही कहा। मोबाइल है, तो सब प्रकार की परेशानियाँ खत्म हो जाती है और नहीं है, तो वहीं परेशानियों का कारण भी बन जाता है।

  • -12
anything
  • -6
What are you looking for?