Solve this:

सालिम अली पक्षियों की मनुष्य के समरूप क्यों नहीं देखने की सलाह देते थे? स्पष्ट कीजिए।​


मित्र!
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

सालिम अली पक्षियों से बहुत प्रेम करते थे। वे पक्षियों को घंटों निहारते रहते और बातें करते थे। सालिम अली कहते थे यदि पहाड़, पर्वत, नदियों इत्यादि प्राकृतिक छठा को मनुष्य की नजर से देखोगे तो यह उनकी भूल है। इन सबको प्रकृति की नजर से देखना चाहिए। इसी प्रकार पक्षियों को मनुष्य की नज़र से देखना भूल होगा। पक्षियों में भी प्राण होते हैं। उनको मानवता की नज़र से देखना चाहिए। पक्षियों का सुंदर गान कानों से सुनकर उसका रोमांच अनुभव नहीं कर सकते, उसके लिए आत्मा से पक्षियों का कलरव सुनना चाहिए।  

  • 1
What are you looking for?