Solve this:

प्रश्न- किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी ?

मित्र!
हमारे एक मित्र ने आपके प्रश्न का उत्तर दिया है। हम भी अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

दो बैलों की कथा पाठ में, दो बैलों हीरा और मोती में बहुत अच्छी और गहरी दोस्ती थी। दोनों का आपस में अत्यधिक प्रेम और एकता थी। दोनों में इतनी मित्रता थी कि एक दूसरे का बोझ खुद उठाना पसंद करते थे ताकि दूसरे को अधिक बोझ न उठाना पड़े। जब कांजीहौस में दोनों बंद थे, तब मोती को भागने का मौका मिला पर वह वही खड़ा रहा और हीरा को छोड़कर नहीं भागा। दोनों एक साथ खाने के लिए मुँह डालते थे और जब एक मुँह उठा लेता तो दूसरा भी नहीं खाता था। 

  • 0
इससे पता चलता है कि हिरा अौर मोती में गहरी मित्रता थी।

  • 1
What are you looking for?