Solve this:

पत्र लेखन
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए, जिसमें पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाएं मंगवाने के लिए निवेदन किया गया हो

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।
 
दिनांक..........
 
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
वायु सेना विद्यालय,
नई दिल्ली।
 
विषय: पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाएं मंगवाने के लिए अनुरोध।
 
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं कक्षा 10 का विद्यार्थी हूँ। पूरे दिन में हमारा एक पीरियड पुस्तकालय का भी होता है। महोदय, हमारे पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाएं नहीं आती हैं। इस कारण हम विद्यार्थी हिंदी पत्रिकाएं पढ़ने से वंचित रह जाते हैं। हिंदी पत्रिकाओं में विभिन्न प्रकार की जानकारी भी होती है। जिसे पढ़कर हम सब लाभान्वित हो सकते हैं।   
इसलिए, मेरा आपसे अनुरोध है कि पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाओं को मंगवाया जाए ताकि हम बच्चों को हिंदी पत्रिकाएं पढ़ने को मिल सकें। इसके लिए हम सब आपके सदैव आभारी रहेंगे। 
धन्यवाद,
 
आपका आज्ञाकारी शिष्य, 
नाम.
कक्षा:.
अनुक्रमांक सं.

  • 1
wait for the answer, post more question for further query.
  • 0
What are you looking for?