Someone please answer me question 10 both the parts

Dear Student,
उत्तर 10 (i):
‘उन पत्रों को देख-देखकर दिल्ली और शिमला में बैठे वाइसराय लंबी साँस-उसाँस लेते रहते थे।’

इस पंक्ति का आशय निम्न प्रकार से है -
महादेव भाई द्वारा लिखे गए पत्रों की विषय-वस्तु को पढ़कर दिल्ली और शिमला में बैठे हुए वायसराय भी परेशान हो उठते थे। महादेव देसाई की लेखनी में अच्छी पकड़ थी। वो बेजोड़ कॉलम और टिप्पणियां लिखने में माहिर थे। अपनी लेखनी के दम पर वो विरोधियों को भी परास्त कर दिया करते थे। वो गांधीजी की ओर से पत्र लिखकर भेजते थे। उसे पढ़कर शिमला और दिल्ली में बैठे वाइसराय भी हैरत में पड़ जाते थे।

शुक्रतारे के समान पाठ में स्वामी आनंद ने अत्यंत सहज एवं व्यवहारिक भाषा का उपयोग किया है। इस पाठ में स्वामी आनंद ने एक रोचक शैली में महादेव भाई के जीवन के कुछ प्रश्न प्रस्तुत किए हैं I

Their is option available in question 10. Still, If you need answer to another part also, kindly ask the same in next thread.

Regards

  • 0
What are you looking for?