sudama ke sampann ho jaane par bhi neend na aane ka kya karan tha

प्रिय मित्र!
आप का उत्तर इस प्रकार है-
श्रीकृष्ण की कृपा से निर्धन सुदामा की दरिद्रता दूर हो गई। जहाँ सुदामा की टूटी-फूटी सी झोपड़ी रहा करती थी, वहाँ अब सोने का महल खड़ा है। जहाँ पहले पैरों में पहनने के लिए चप्पल तक नहीं थी, वहाँ अब घूमने के लिए हाथी घोड़े हैं, पहले सोने के लिए केवल यह कठोर भूमि थी और अब शानदार नरम-मुलायम बिस्तरों का इंतजाम है, इसलिए सुदामा को संपन्नता के बाद भी नींद नहीं आती है।
सादर।

  • 0
??????
  • 0
What are you looking for?