Summary of chapter atithi tum kabjaoge in flowchart form in hindi

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

लेखक के घर पर अतिथि आया। अतिथि को लेखक ने जाने का संकेत बहुत ही शालीनता से दिया। उनके सामने कैलेंडर के पन्नों को  बदला। दिनों का हवाला दिया। तिथि बताई। बाद में लेखक ने धोबी को अतिथि के कपड़े धोने के लिए नहीं दिए। लेखक ने लांड्री में कपड़े धोने के लिए दिए ताकि कपड़े जल्दी धुल सकें और अतिथि चले जाएं। फिर लेखक ने अतिथि के साथ मुस्कुराना और हँसना ही समाप्त कर दिया। लेखक ने मन ही मन कहा कि अतिथि का देवत्व तभी कायम रह पाएगा यदि अतिथि जल्दी वापस चले जाएं क्योंकि देवता और मनुष्य एक साथ नहीं रह सकते।

  • 0
What are you looking for?