summary of mantra by munshi premchand in hindi. Plz answer it as soon as possible . Thank You

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं
 
एक बार ​डा. चड्डा के पास भगत अपने बीमार बच्चे को लेकर आता है। डा. चड्डा उसके देखे बिना खेलने चले जाते हैं और वह बच्चा दम तोड़ देता है। कुछ सालों के बाद डा. चड्डा के लड़के को सांप काट लेता है।  बच्चे के बचने की उम्मीद कम थी। भगत जब यह सुनता है तो सोचता है कि डा. चड्डा को भी पुत्र के मरने का दर्द जानना चाहिए। भगत एक सज्जन व्यक्ति है। अंत में बुराई पर कल्याण और सज्जनता की भावना की जीत होती है। भगत जाकर डा. चड्डा के बच्चे को बचा लेता है।

  • 0
ok
  • 0
mantra
  • -9
What are you looking for?