summary of naye illake main

 मित्र 'नए इलाके में' यह कविता आज के युग में हो रहे बदलावों और नए निर्माणों को दर्शाती है। कवि अपनी इस कविता के माध्यम से अपनी मजबूरी को रखता है। उसके अनुसार वह घर तक पहुंचने के लिए कुछ चिह्न तय करके रखता है। लेकिन भवन निर्माण कार्य इतनी तेजी से हो रहे हैं कि उसके तय किए गए चिह्न खो जाते हैं या नष्ट हो जाते हैं। इन चिह्नों के न होने के कारण वह हमेशा घर का रास्ता भूल जाता है। उसे ऐसा प्रतित होता है मानो वह बरसों के बाद अपने गाँव जा रहा हो और गाँव में आए बदलाव से उसे कुछ समझ नहीं आ रहा हो। यह निर्माण उसे परेशानी में डाल देते हैं। इसका एक आशय यह है कि यह दुनिया हर दिन पुरानी हो जाती है। यह बात हमेशा से कही गई है कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं होता है। यह कविता इस तथ्य को सत्य सिद्ध कर देती है। यदि यहाँ जीना है, तो यादों को छोड़ देना पड़ेगा। आज की इस पल-पल बदलती दुनिया में यादें धुंधली पड़ जाती हैं।
 

  • 15
What are you looking for?