Sur sagar ke bare mein??

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है -
सूरसागर सूरदास द्वारा रचित सर्वाधिक लोकप्रिय ग्रंथ है । इसकी रचना श्रीमद् भागवत के आधार पर की गई है । इस ग्रंथ में बारह स्कंध हैं । पहले स्कंध में अधिकतर विनय के पद हैं और दूसरे स्कंध में अधिकतर भक्ति के पद हैं । तीसरे स्कंध से आठवें स्कंध तक में पौराणिक कथाओं का वर्णन है । नौवें स्कंध में रामवतार का वर्णन , जो वाल्मीकि रामायण से प्रभावित है । दसवें स्कंध में कृष्ण के बचपन से अंत तक की जीवनी का वर्णन किया गया है , यह सूरसागर का सबसे बड़ा भाग है । यह कृष्णभक्ति का सर्वश्रेष्ठ काव्य है ।
हजारी प्रसाद द्विवेदी ने सूरसागर को स्त्री-चरित्र का विशाल काव्य कहा है ।

आभार ।

  • 0
What are you looking for?