TC prapt karne hetu pradhanadyapak ko patr

परीक्षा भवन,

परीक्षा केन्द्र।

दिनांक: .....................

 

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

केंद्रीय विद्यालय,

महारानी बाग,

नई दिल्ली

विषय: चरित्र प्रमाण-पत्र हेतु पत्र ।

महोदय,

मैं आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरा नाम राम है। आपसे सविनय-निवेदन यह है कि मेरे पिताजी का स्थानांतरण दिल्ली से पूना में हो गया है। मेरे पिताजी को पूना में कंपनी द्वारा रहने के लिए घर दिया गया है। मेरे पिताजी को कंपनी द्वारा वहाँ स्थाई रूप से कार्य करने के लिए भेजा गया है। इसलिए हम सपरिवार पूना रहने के लिए जा रहे हैं।

अत: पिताजी ने मेरी पढ़ाई की व्यवस्था पूना के एक विद्यालय में करवाने का निर्णय किया है। अगले महीने से हमारा पूरा परिवार पूना चला जाएगा। विद्यालय में दाखिला लेने के लिए इस प्रमाण पत्र के अलावा मेरे पास सभी आवश्यक प्रमाण पत्र थे। चरित्र-प्रमाण मुझे विद्यालय की तरफ से नहीं दिया गया था। पूने के विद्यालय ने मुझसे चरित्र-प्रमाण की मांग की है। चरित्र-प्रमाण के बिना मेरा उस विद्यालय में दाखिला नहीं हो पा रहा है।

अत: आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरा चरित्र-प्रमाण शीघ्र-अति-शीघ्र बनवाकर दे दिया जाए, जिससे मेरा दाखिला पूना के विद्यालय में बिना किसी कठिनाई के हो सके। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

राम

कक्षा: दसवीं ''

  • 5
What are you looking for?