Tell me the answer ofQ 11

11. ‘आदमीनामा’ कविता के आधार पर बताइए कि हमें कैसा आचरण करना चाहिए?

मित्र

हमें अपने आचरण से अपने स्वरूप को सोचने, समझने और जानने की कोशिश करनी चाहिए। हमें किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए। इस संसार में जितने भी लोग विद्यमान हैं, वह सब एक ही हैं और सब बराबर हैं। हमें राजा-रंक, अमीर-गरीब के अनुसार लोगों को बाँटना नहीं चाहिए। हमें लोगों में अंतर नहीं करना चाहिए। यदि हम अपने आचरण में अंतर करना समाप्त कर दें तो यह संसार सुंदर हो जाए। संसार में सारी विषमताएँ, लड़ाई-झगड़े, बैर सभी समाप्त हो जाएँ।

  • 1
your pic looks to blur.....so i am not able to see question 11....... you have to send a good quality pic that we can recognise.

 
  • -1
What are you looking for?