The below sentence indicates which type of sarvnaam - purushvachak ORnishayvachak? Also please clarify why is it of the given category. We feel it can be either of the categories, most probably purushvachak

"weh aaram se jeena chahti hai"

Please respond urgently. Thanks.

मित्र यह निश्चवाचक सर्वनाम है। क्योंकि यहाँ पर बोलने वाला और सुनने वाले जानते हैं कि वह किसके बारे में बात कर रहे हैं। इसलिए यह निश्चितवाचक सर्वनाम है। 

आपको यदि निश्चयवाचक सर्वनाम और पुरुषवाचक सर्वनाम के मध्य अंतर समझने में कठिनाई आ रही है, तो आप इस प्रकार से जान सकते हैं-

राम घर आया है। परन्तु वह जल्दी चला गया।- इस वाक्य में वह पुरुषवाचक सर्वनाम है।

यह राहुल है। वह लड़का राहुल का दोस्त है- इस वाक्य में प्रयुक्त वह निश्चयवाच सर्वनाम है।

  • 1
What are you looking for?