the meaning of the hindi poem dhwani

ध्वनि कविता के माध्यम से कवि लोगों की इस धारणा को तोड़ना चाहते हैं, जो यह कहते हैं कि इस कवि की कविताओं में अब दम नहीं रह गया है। इस कविता के माध्यम से वह उन्हें जवाब देना चाहते हैं। वह आगे कहते हैं कि मेरा कवि जीवन अभी समाप्त नहीं हो सकता है क्योंकि वह तो अभी शुरू ही हुआ है। भाव यह है कि वह स्वयं को लेखन कार्य के लिए सक्षम मानते हैं। कविता में वह युवाओं को भी संबोधित करते हैं। कवि अपनी इस कविता के द्वारा आलस्य में खोए रहने वाले व रास्ता भटके युवाओं को जीवन में विकास करने व विकास पाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। कवि ने फूलों व कोमल पत्तों, डालियों, कलियों आदि का प्रयोग युवाओं के लिए किया है। उनके अनुसार युवा इन सब के समान कोमल होते हैं। उन्हें जीवन में आने वाली कठिनाइयों का भान नहीं होता है। अत: अपनी ध्वनि कविता के माध्यम से उन्हें भी प्रेरित करना चाहते हैं। भाव यह है कि वह चाहते हैं कि युवा समय का मोल जाने और उत्साह के साथ भविष्य के निर्माण में लग जाएँ।

  • 104
What are you looking for?