the title of d poem kushbu rachte hai haat is relly an excellent one... i unrstand... but if askd for a justification ... wat do v rite ???

मित्र आप इस तरह लिख सकते हो-

कवि ने इस कविता का नाम खुशबू रचते हैं हाथ रखा है। यह शीर्षक इस कविता के लिए सर्वथा उचित है। इस शीर्षक से कवि उन लोगों के योगदान को उजागर करता है, जो समाज द्वारा उपेक्षित हैं। वे हमारे घर, मंदिरों और जीवन को महका देते हैं। परन्तु इसके बदले उन्हें उपेक्षा, गरीबी और भुखमरी ही मिलती है। खुशबू रचते हैं हाथ शीर्षक जहाँ लोगों में कविता के प्रति उत्सुकता पैदा करता हैं, वहीँ इस उपेक्षित वर्ग को समाज को समाज रखता है।

  • 1
What are you looking for?