Translate in English please

प्रश्न 3. टी.वी. पर प्रसारित धारावाहिकों के लाभ - हानि बताते हुए बुआ जी को पत्र लिखिए। 

मित्र
आपका उत्तर इस प्रकार हैै।


पता ................
दिनांक .............

प्रिय बुआ जी,
सादर प्रणाम!
आपका पत्र मिला। यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि वहाँ सब कुशलमंगल है। मुझे पता है कि आप टीवी पर प्रसारित धारावाहिक बहुत देखते हो। यदि धारावाहिक देखने से समय कट जाता है, तो यह भी ध्यान रखें कि इससे नुकसान भी बहुत है। बच्चों को यदि धारावाहिक का नशा लग जाए, तो धारावाहिक देखने के लिए अपनी नींद तक खराब कर देते हैं। पढ़ाई ठीक से नहीं  कर पाते। धारावाहिक देखकर ही बच्चे हिंसा करना सीखते हैं।

​​​​​​बुआ जी ​पिताजी चाहते हैं कि आप इस बार कम से कम दो सप्ताह के लिए आएँ। दादा-दादी की भी यही इच्छा है। उन्होंने ही मुझे पत्र लिखने को कहा है। आपसे निवेदन है कि हमारे इस आग्रह को मना मत कीजिएगा। अपने आने की सूचना अवश्य दीजिएगा ताकि हम आपको समय पर लेने आ सकें। पत्र अवश्य लिखिएगा।

आपका भांजा
विनय

  • 0
Write a letter to your bua jii describing the advantages--disadvantages of serials programs being broadcasted on T.V.
  • 0
Is it??
  • -1
What u guessed??
  • -1
What are you looking for?