Udhav ko madhukar kyu kaha gaya hai?
उद्धव को 'मधुकर' क्यों कहा गया है?​
 

मित्र !
आपका उत्तर इस प्रकार है-
 
उद्धव को मधुकर कहा गया है मधुकर कर अर्थ है भौंरा फूलों का रस पीता है पर फूलों के बंधन में नहीं बंधता उद्धव भी हमेशा श्री कृष्ण के साथ रहते हैं पर उनके उपर श्री कृष्ण के प्रेम का रंग नहीं चढ़ पायाउद्धव, श्री कृष्ण का योग सन्देश लेकर गोपियों के पास गए तो गोपियों ने उन्हें कहा कि तुम विद्वान हो इसलिए श्री कृष्ण के प्रेम में नहीं रंगे। हम तो गाँव के बालाएं हैं, ज्यादा कुछ नहीं जानती इसलिए श्री कृष्ण के प्रेम में रंग गई हैं। 

  • 4
What are you looking for?