varsha kaisay hothi hai. can please answer now immideately in hindi. it actually needs to be atleast in10 to 15 lines. please pls pls pls pls pls pls pls pls pls pls ...................

मित्र हमने आपकी जानकारी के लिए कुछ पंक्तियाँ लिखकर दी हैं। इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखिए।

 

समुद्र, तालाबों तथा झीलों में विद्यमान पानी वर्षा का रूप धारण करता है। इनमें व्याप्त पानी जब सूर्य की गर्मी के कारण वाष्प बनकर ऊपर की ओर उठता है, तो यह बादल का रूप धारण कर लेता है। यह बादल विचरण करते रहते हैं। जब यह बादल आने वाली ठंडी हवाओं से टकराते हैं, तो इनमें विद्यमान जलकण जल की बूंद का रूप धारण कर लेते हैं। इन बूंदों का भार वाष्प कणों से अधिक होता है। इसी कारण इन बूंदों के भार के कारण बादल धरती के निकट आ जाते हैं। जल की ये बूंदे धरती के आकर्षण के कारण वर्षा के रूप में गिर पड़ती हैं।  

  • 1
What are you looking for?