Vismayaadibodhak aur prashnavaachak main antar bataen?

प्रिय छात्र
 

विस्मयादि बोधक अव्यय वे रुप हैं; जो शोक, घृणा, आश्चर्य, हर्ष आदि भावों को प्रकट करने के लिए अचानक ही मुँह से निकल जाते हैं, परन्तु इनका वाक्य के अन्य शब्दों से कोई सम्बन्ध नहीं बनता।

हमेशा ये शब्द किसी भी वाक्य के आरंभ में प्रयोग में आते हैं; जैसे - आह!, हाय!, बाप रे!, अरे!, छी!, शाबाश! इत्यादि।

उदाहरण -

(1) वाह! अति सुन्दर है।

(2) अरेतुम यहाँ कैसे?


​​​​​जिन सर्वनामों का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे- कौन, किसे, कहाँ, क्या, कैसे इत्यादि प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं।


धन्यवाद।

  • 0
Nope... Sorry..I can't join
  • 0
What are you looking for?