vyakaran padna kyu aavashak hai?

मित्र व्याकरण किसी भी भाषा में बहुत महत्वपूर्ण होता है। व्याकरण के बिना एक भाषा को शुद्ध रुप में नहीं बोला जा सकता है। भाषा का शुद्ध रुप किस तरह से लिखा जाए और बोला जाए यह व्याकरण हमें बताता है। व्याकरण में भाषा से संबंधित नियमों का समावेश होता है। हर भाषा का अपना व्याकरण होता है। भाषा को व्याकरण व्यवस्थित और शुद्ध बनाता है, इसलिए व्याकरण पढ़ना आवश्यक है।

  • -1
What are you looking for?