Vyakarnn ki paribhasha

मित्र

प्रत्येक भाषा को बोलने तथा लिखने का अपना एक नियम होता है। किसी भी भाषा को व्याकरण के द्वारा शुद्ध रूप में बोला और लिखा जा सकता है। व्याकरण से हमें यह ज्ञात होता है कि कौन से शब्द को कहाँ और क्यों रखना चाहिए। हम भाषा में व्याकरण के नियमों का पालन करके ही शुद्ध रूप में भाषा को बोल या लिख सकते हैं।

  • 0
What are you looking for?