vyakti ke Jeevan Mein Sahas ka kya mahatva hai? Smriti path ke Aadhar par Apna Uttar dijiye.

मित्र जीवन में साहस का बहुत अधिक महत्व है। कुछ काम सहज होते हैं और कुछ काम बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। हम साहस करने के पश्चात ही सभी कार्य कर सकते हैं। अगर हमें किसी भी काम को करना है, तो सबसे पहले साहस और इच्छाशक्ति को जगाना पड़ता है।  अगर साहस नहीं होगा तो हम कोई भी काम सफलतापूर्वक नहीं कर पाएंगे।  स्मृति कहानी में लेखक के साथ भी ऐसा ही था।  अगर वह साहस नहीं करता तो कहानी का अंत कुछ और होता। इस कहानी में साहस के सहारे ही  सफलता  हाथ लगी है। यदि साहस नहीं होता तो लेखक कुएं में प्रवेश नहीं करता और ना ही चिट्टियां प्राप्त होती। कठिन से कठिन परिस्थिति में भी हमें साहस करते रहना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए।

  • 6
मित्र ! व्यक्ति के जीवन में साहस का बोहोत अधिक महावत होता है |अगर व्यक्ति साहस न करे तो वो अपने जीवन मई कुछ भी नही काट सकता अगर उसे अपने जीवन में आगे बढ़ना हो तो उससे अपने जीवन मई साहस करना होगा और कठिन से कठिन मुसीबत क्यों न आ जाये उससे उस का बिना डरे और हिम्मत से उस मुसीबत के लिए तैयार होकर उस का मुकाबला करना चाहिए न की उस मुशीबत से पीछा हाट जाना चाहिए|हम्म स्म्रति पाठ के आधार पेर कहा सकते है कि उस ने अपने भी की मार खाने से बचने के लिए उस ने कुछ ना देख कर कुए मई उतारना उचित समझा और अपनी जान की फिक्र किये बिना उस ने कुए मई से सारी चिट्टिया निकल ली इस से हम्म कहा सकते है कि उस ने अपने जीवन मई बोहोत साधक किया होगा और हमे भी अपने जीवन मई साहस करते रहन चाहिए और अपने जीवन मई आगे बढ़ना चाहिए|
  • 3
What are you looking for?