​what does the underlined sentence exactly mean?

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
दुकानों के दरवाज़े खुले हुए थे। भिखारी लोग प्रायः खुले दरवाज़ों में भीख माँगने के लिए तत्पर होते हैं। जैसे ही दरवाज़ा खुलता है, वह भागकर अंदर घुसने का प्रयास करते हैं। आज स्थिति इसके विपरीत थी। वह दरवाज़े ऐसे खुले थे मानो भूखे के खुले जबड़े हों। भूख के कारण जबड़े बहुत अच्छी तरह से खुले होते हैं मगर कोई उसमें जाने का इच्छुक नहीं था। तात्पर्य दरवाज़े खुले पड़े थे और माँगने के लिए भिखारी तक मार्ग में दिखाई नहीं दे रहा था।

  • 1
i dont know
 
  • -1
What are you looking for?