What if you don't have the book with the chapters?

How will you answer the questions.

I really need to study!!

Help!!!

Hi,
हमेशा यह याद रखो की आप चाहे पाठ या कविता एक बार पढ़ो पर पूरे मन, ध्यान व रूचि से पढ़ो। यदि आप यह सोच कर पाठ पढ़ोगे की इन्हें याद करना है क्योंकि यह मेरे पाठ्य क्रम का हिस्सा है तो यह आपकी मजबूरी होगी। हम सब ने भी पाठों को बढ़े ध्यान व रूचि से पढ़ा है। अत: हमारे सामने पाठ या कविता का नाम आते ही हमे याद आ जाता है की उसमें कवि या लेखक क्या कहना चाहता है या क्या लिखा है। क्लास में टीचर द्वारा समझाए जाने पर उस बात पर ध्यान अवश्य दो और घर जाकर या खाली समय में उसका बैठकर अध्ययन करो। जब भी समय मिले अपने मित्रों के साथ मिलकर उस का टेस्ट लो। इससे वह विषय तुम्हें भली-भांति से समझ आ जाएगा। फिर तुम्हें किताब की आवश्यकता नहीं रहेगी। तुम पाठ का नाम आते ही उसके विषय में स्वयं ही लिखने लगोगे। इस बात को ध्यान रखो अभ्यास ही सारी कठिनाइयों को सरल बना देता है। रूचि उन कठिनाइयों को मिटा देता है। और दिया गया टेस्ट उस विषय में तुम्हें पक्का बना देता है। एक साथ सब पढ़ने की कोशिश मत करो। पूरा साल हमें इसलिए दिय जाता है की हम आराम से सभी विषयों का अध्ययन कर लें। एक-एक करके और आराम से पूरा समय देकर पाठ व कविता को पढ़ों तब देखो तुम्हें बिना किताब के ही सब समझ आने लगेगा।
 
मैं आशा करती हूँ कि आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढ़ेरो शुभकामनाएँ!

  • 5

i'll help u!

  • 0
What are you looking for?