what is avyay

 अव्यय का अर्थ है, जिसमें कोई व्यय न हो अर्थात जिन्हें बदला न जा सके या सदा एक सा रहने वाला। व्याकरण में जिन शब्दों के कभी रूप नहीं बदलते हैं, उन्हें अव्यय कहा जाता है। इन्हें अविकारी शब्द भी कहते हैं। अविकारी का अर्थ भी यही होता है, जिनमें विकार उत्पन्न नहीं किया जा सकता है।यदि ध्यान दें तो बालक विकारी शब्द होगा। हम इसे बालकों लिख सकते हैं। इस शब्द में ओ और अं लगाकर इसका स्वरूप बदल दिया गया है। यह इस बात का प्रमाण है कि इसमें विकार पैदा करके इसे बदल दिया गया है। परन्तु यदि अव्यय या अविकारी शब्द होते हैं, तो उसमें इस तरह के परिवर्तन नहीं किए जा सकते हैं। जैसे- अचानक इस शब्द में आप परिवर्तन नहीं कर सकते हैं इसलिए यह अविकारी शब्द कहलाते हैं।साधारण भाषा में कहें, तो जिन शब्दों का कभी रूप नहीं बदलता है उन्हें अविकारी शब्द कहते हैं। इन शब्दों में कारक, काल, वचन, लिंग आदि के कारणों से कभी परिवर्तन नहीं आता है।अव्यय चार प्रकार के होते हैं-क्रिया विशेषण, संबंधबोधक समुच्चयबोधक, विस्मयादिबोधक।  

  • 0
A peninsula is a piece of land bordered by water on three sides but connected to mainland. The surrounding water is usually understood to belong to a single contiguous body, but is not always explicitly defined as such.
  • 0
sorry sent accidentally
  • 0
it means    Indeclinable in hindi
  • 0
What are you looking for?