what is difference between anishchit sankya vaachak visheshan and anishchit parimaan vaachat visheshan ?????????????????

अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण- जिन विशेषण शब्दों  से विशेष्य की अनिश्चित संख्या का पता चलता है, वे अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं। जैसे- थोड़ा खाना देना।

अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण- जिन विशेषण शब्दों  से विशेष्य के अनिश्चित परिमाण का पता चलता है, वे अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं। जैसे - कुछ मीटर कपड़ा लेकर आना।

  • -5
What are you looking for?