what is " godhuli" ?? -------- 3marks

^_^

गोधूलि का अर्थ है गाय के पैरों से उड़ने वाली धूल। हमारे देश में गाय को माता माना जाता है और उसके पैरों से उड़ने वाली धूल का स्पर्श लोगों को ईश्वर के चरणों को छूने का सुख देता है। अतः गावों में जब गाय शाम के समय जंगल से चर के वापस आती हैं, तो उसे गोधूलि बेला कहा जाता है। यह संध्या समय होता है। इस समय गाए के पैरों से धूल उड़ने के कारण वातावरण धूल से व्याप्त हो जाता है। यही गोधूलि होती है।

  • 1
What are you looking for?