what is hetu-hetumad bhoot kaal ?

 हेतु-हेतुमद क्रिया- भूतकाल में उस समय को दर्शाती है, जहाँ एक क्रिया दूसरी क्रिया पर निर्भर होती है। अर्थात दूसरी क्रिया तभी पूरी होगी जब पहली क्रिया पूरी पूरी होगी । जैसे मैं कल आता परन्तु तुमने बुलाया ही नहीं।

इस उदाहरण में किसी ने अपने आने की बात कि है परन्तु उसका आना दूसरे के बुलावे पर निर्भर करता है। मित्र ने बुलाया नहीं, तो दूसरा मित्र आया नहीं। दोनों ही क्रिया आपस में जुड़ी हुई थीं (निर्भर या आश्रित थी।)। एक पूरी नहीं हुई तो दूसरी भी अधूरी रह गई।

  • 5
What are you looking for?