सतसैया के दोहरे ज्यो नावक के तीर
देखन मे छोटे लगे घाव करे गंभीर
   what is its meaning ???

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-

इस पंक्ति में बिहारी के सतसई की विशेषता बताई गई है। इसका अर्थ है कि बिहारी के दोहे देखने में बहुत ही छोटे होते हैं, मगर इनके अर्थ बहुत ही गहरे होते हैं। पढ़ने वाले समझेंगे कि यह छोटे हैं। इनमें उन्हें कुछ खास प्राप्त नहीं होगा। मगर जब वह उसे पढ़ना प्रारंभ करेंगे तो पता चलेगा कि यह कितने गहरे अर्थ लिए हुए हैं।

  • -4
57
  • 0
bvnm
  • -1
What are you looking for?