what is karak?

नमस्कार मित्र!
 
कारक क्या होता है? इससे पहले, आपको यह समझना होगा की कारक का क्या काम होता है? साधारण शब्दों में कहें, तो कारक का काम वाक्य में प्रयोग होने वाले क्रिया शब्दों, संज्ञा शब्दों व सर्वनाम शब्दों को आपस में जोड़ कर संबंध स्थापित करना होता है; जैसे-
(1) मेरे पेट में दर्द हो रहा है।
इस वाक्य में देखिए 'मेरे' सर्वनाम शब्द है, 'पेट' और 'दर्द' संज्ञा शब्द है और 'हो रहा है' क्रिया शब्द है। यदि हम वाक्य इस तरह लिखते हैं-
'मेरे पेट दर्द हो रहा है'
तो यह वाक्य अटपटा लगेगा।
'में' कारक शब्द है और यह पूरे वाक्य में 'मेरे' (सर्वनाम), 'पेट' (संज्ञा) और 'दर्द' (संज्ञा) शब्दों को आपस में जोड़कर कर संबंध स्थापित कर रहा है। इस कारण से अटपटापन भा समाप्त हो रहा है। अत: आपको समझ आ गया होगा कि कारक क्या होता है और इसका क्या काम होता है।
का, के, को, की में, से, ने, रा, रे, री,  पर, हे, अरे सारे कारक-चिह्न हैं।
 
आशा करती हूँ कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
हमारे दूसरे मित्र ने कारक के विषय में जो लिखकर दिया है, वह किसी और विषय  में है। कारक हिन्दी व्याकरण का एक भाग है। आपको भी इस उत्तर से कारक के विषय मे सही जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 1

Karak is the name given to the mascot for the 2006 Commonwealth Games being held in Melbourne Australia. Karak represents the south-eastern sub-species of the Red-tailed Black-Cockatoo. There are five sub-species of Red-tailed Black-Cockatoo found in Australia. The south-eastern subspecies is the only one listed as endangered. Its special scientific name is Calyptorhyncus banksii graptogyne. The name Karak sounds like the call the birds make, described in one field guide as being like a “rusty windmill”

hope dis helps u......!!!

cheers!!

  • 0

thumpz up plzz..........!!!!

  • -1
What are you looking for?