What is maeant by shabd - chitra ?

शब्दों के माध्यम से किसी का ऐसा वर्णन करना कि उसका चित्र ही आँखों के सामने उभर जाए शब्द चित्र कहलाता है। सुमित्रानंदन पंत शब्द चित्र कला में सिद्धहस्त कवि थे। 

  • 3

मित्र चित्र के माध्यम से हम किसी को देख सकते हैं। इससे हमें पता चल जाता है कि सामने वाला कैसा है। परन्तु जब हम शब्दों के माध्यम से किसी का इस प्रकार वर्णन करें कि उसकी छवि हमारे दिमाग में बनने लगें, तो उसे शब्द चित्र कहते हैं। सुमित्रानंदन पंत अपनी कविताओँ में प्रकृति का ऐसा शब्द चित्र बनाते थे कि वह दृश्य आँखों के सामने दृष्टिगोचर हो जाता था। 

  • 0

मित्र शब्द-चित्र का अर्थ है शब्दों के माध्यम से किसी का इस प्रकार वर्णन करना कि आँखों के आगे आमुक वस्तु का चित्र बन जाए। सुमित्रानंदन पंत्र इस कला में माहिर कवि थे। वह प्रकृति का शब्दों के माध्यम से ऐसा चित्र बनाते थे कि प्रकृति का दृश्य आँखों के आगे जीवंत हो जाता था।

  • 0
What are you looking for?