what is maHABHARAT?

'बाल महाभारत' कथा भारत के पौराणिक ग्रंथ 'महाभारत' का संक्षिप्त रूप है। यह कहानी हमारे इतिहास का परिचय हमसे कराती है। इस कथा में उस समय के भारत के इतिहास, राजनीति, जन-जीवन, संस्कृति, धर्म-अधर्म आदि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होती है। यह कथा एक ही वंश के दो भाइयों के परिवारों के मध्य अधिकार को लेकर हुए युद्ध की कथा है। राजा विचित्रवीर्य के दो पुत्र धृतराष्ट्र और पांडु हुए थे। धृतराष्ट्र ज्येष्ट पुत्र थे। परन्तु जन्म से अंधे होने के कारण उन्हें राजा के पद के लिए उपयुक्त नहीं समझा गया। उनके स्थान पर उनके छोटे भाई पांडु को राजा के पद पर आसीन कर दिया गया। राजा पांडु किसी कारणवश राजपाट छोड़कर अपनी दोनों पत्नियों के साथ वन को चले गए। वहीं उनके पाँच पुत्रों ने जन्म लिया और उनका लालन-पालन भी वन में हुआ। पांडु होने के कारण वह पांडव कहलाए। हस्तिनापुर के सिंहासन को खाली नहीं रखा जा सकता था। अत: भीष्म पितामाह ने धृतराष्ट्र को सिंहासन पर बैठा दिया। राजा पांडु की मृत्यु के बाद पांडव हस्तिनापुर वापस आ गए। बड़े होने पर उन्होंने अपना अधिकार मांगा, तो धृतराष्ट्र के बड़े पुत्र दुर्योधन ने देने से इनकार कर दिया। उसने पांडवों को मारने के लिए बहुत-से षडयंत्र रचे और अंत में युद्ध की स्थिति पैदा हो गई। यह ऐसा युद्ध था, जिसमें पूरे भारतवर्ष के राजा युद्ध करने के लिए आमने-सामने आ गए। श्री कृष्ण ने पांडवों का साथ दिया। अंत में विजय पांडवों की हुई। दुर्योधन और उसके सारे भाई मारे गए। यह कथा हमें सत्य-असत्य, धर्म-अधर्म, न्याय-अन्याय आदि विषयों पर विचार करने के लिए मजबूर करती है। कृष्ण का 'गीता ज्ञान' हमें इसी कथा के मध्यान्तर में प्राप्त होता है। यह कथा नहीं है, शिक्षाओं का ग्रंथ है। 

  • -2

The Mahabharata or Mahābhārata (Sanskrit: ¹­, Mahābhāratam, pronounced[məɦaːˈbʱaːrÉ™t̪əm]) is one of the two major Sanskrit epics of ancient India, the other being the Ramayana.

Besides its epic narrative of the Kurukshetra War and the fates of the Kaurava and the Pandava princes, the Mahabharata contains much philosophical and devotional material, such as a discussion of the four "goals of life" or purusharthas (12.161). Among the principal works and stories that are a part of the Mahabharata are the Bhagavad Gita, the story of Damayanti, an abbreviated version of the Ramayana, and the Rishyasringa, often considered as works in their own right.

Traditionally, the authorship of the Mahabharata is attributed to Vyasa. There have been many attempts to unravel its historical growth and compositional layers. The oldest preserved parts of the text are thought to be not much older than around 400 BCE, though the origins of the epic probably fall between the 8th and 9th centuries BCE. The text probably reached its final form by the early Gupta period (c. 4th century).The title may be translated as "the great tale of the Bhārata dynasty". According to the Mahabharata itself, the tale is extended from a shorter version of 24,000 verses called simply Bhārata.

The Mahabharata is the longest Sanskrit epic

.

Its longest version consists of over 100,000

shloka

or over 200,000 individual verse lines (each shloka is a couplet), and long prose passages. About 1.8 million words in total, the Mahabharata is roughly ten times the length of the

Iliad

and the

Odyssey

combined, or about four times the length of the Ramayana.

W. J. Johnson has compared the importance of the Mahabharata to world civilization to that of the

Bible

, the works of

Shakespeare

, the works of

Homer

,

Greek drama

, or the

Qur'an

.

  • -1

what a rata

  • -2
What are you looking for?