What is Preranarthak Kriya (Causative Verb)
Dwikarmak Kriya (Verbs with two objects)

1. जब कर्ता स्वयं कार्य न करके किसी अन्य को करने की प्रेरणा देता है  जैसे - लिखवाया ,पिलवाती आदि।
2. इन पूर्ण सकर्मक क्रियाओं में दो कर्म होते हैं; जैसे − भेजना लेना देना खरीदना आदि इसमें 'किसे' और 'किसको' के उत्तर होते हैं;

जैसे -1. मैंने शीला को किताब दी। 2. मैंने माँ को पत्र लिखा।

  • 0
What are you looking for?