what is the difference between new and old movie with respect to the chapter "tesri kasam"

इसके लिए आप इन बिन्दुओं पर लिख सकते हैं-

1. पुरानी फ़िल्मों के विषय सामाजिक विषयों पर आधारित होते थे, परन्तु आज की फ़िल्मों इसकी कमी देखी जाती हैं।

2. पुरानी फ़िल्मों में एक सीख विद्यमान होती थी। परन्तु आज ऐसा नहीं होता है। केवल मनोरंजन उद्देश्य मात्र रह गई है।

3. पुरानी फ़िल्मों में संगीत की मधुरता देखते ही बनती ती परन्तु आज का संगीत इतना फूहड़ होता है कि परिवारवालों के मध्य गाना ही शर्मनाक लगता है।

  • 0
What are you looking for?