What is the difference between paremanvachakand gunvachak(hindi)??

मित्र इनके बीच अंतर इस प्रकार है-

१. गुणवाचक विशेषण में मात्र गुण और दोष शब्दों के माध्यम से बताए जाते हैं। जैसे- लंबा, पतला, मोटा, गरम, ठंडा, अच्छा, सुंदर, बहुत, प्यारा इत्यादि।

२.परिमाणवाचक विशेषण- इन शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम के नाप-तोल का पता चलता है; जैसे- एक  लीटर  पेट्रोल देना।

 

  • 1
What are you looking for?