what is the difference between ritivachak kriyavisheshan and parimanvachak kriyavisheshan

thank you

रीतिवाचक क्रिया विशेषण- जो शब्द क्रिया के होने की  रीति का बोध कराएँ, उन्हें रीतिवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं। जैसे-

मोहन धीरे-धीरे चल रहा है।

इस वाक्य में धीरे-धीरे मोहन के चलने की विशेषता और गति के बारे में बता रहा है। अतः यहाँ रीतिवचाक क्रिया विशेषण है।

परिमाणवाचक क्रियाविशेषण- जिन शब्दों से क्रिया की मात्रा (परिमाण) का बोध हो, उन्हें परिमाणवाचक क्रियाविशेषण शब्द कहते हैं; जैसे - वह बिलकुल थक गया है।

 

  • 1
What are you looking for?